बीएसएल : 155 कर्मियों की स्वास्थ्य जांच
बोकारो: मंगलवार को बीएसएल के व्यावसायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र (ओएचएस) की टीम ने एचआरसीएफ विभाग में शिविर लगाया़ उद्घाटन विभागीय प्रमुख आरएस चतुर्वेदी ने किया. शिविर में उप महाप्रबंधक (एचआरसीएफ) बीबी कोचगवे, अनिल कुमार, जेके विश्वास राय, एके श्रीवास्तव, एमके गुड़े, एके झा व विभाग के अन्य वरीय अधिकारी व कर्मी उपस्थित थ़े. डॉ बीबी […]
बोकारो: मंगलवार को बीएसएल के व्यावसायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र (ओएचएस) की टीम ने एचआरसीएफ विभाग में शिविर लगाया़ उद्घाटन विभागीय प्रमुख आरएस चतुर्वेदी ने किया. शिविर में उप महाप्रबंधक (एचआरसीएफ) बीबी कोचगवे, अनिल कुमार, जेके विश्वास राय, एके श्रीवास्तव, एमके गुड़े, एके झा व विभाग के अन्य वरीय अधिकारी व कर्मी उपस्थित थ़े.
डॉ बीबी लाल के नेतृत्व में डॉ टी पाचाल, डॉ आर कुमार व सुधीर भानु की टीम ने शिविर में एचआरसीएफ विभाग के लगभग 155 कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया़ शिविर को सफल बनाने में विभागीय सुरक्षा अधिकारी श्री अरविन्द व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा़.