प्रो निर्मल कुमार के निधन पर शोक
कथारा. चास कॉलेज के अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डॉ निर्मल कुमार अंबष्ठ के निधन पर बुधवार को केबी कॉलेज बेरमो में शोकसभा हुई. दो मिनट का मौन रख कॉलेज परिवार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. शोकसभा में प्राचार्य डॉ डीएन रजवार, प्रो इंचार्ज डॉ एके दास, डॉ आरके शर्मा, डॉ आरआर पाल, डॉ ज्योत्स्ना कुमारी, डॉ आशीष […]
कथारा. चास कॉलेज के अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डॉ निर्मल कुमार अंबष्ठ के निधन पर बुधवार को केबी कॉलेज बेरमो में शोकसभा हुई. दो मिनट का मौन रख कॉलेज परिवार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. शोकसभा में प्राचार्य डॉ डीएन रजवार, प्रो इंचार्ज डॉ एके दास, डॉ आरके शर्मा, डॉ आरआर पाल, डॉ ज्योत्स्ना कुमारी, डॉ आशीष कुमार, डॉ एसबी महतो, प्रो एसपी सिंह, डॉ शिव प्रसाद, प्रो डीएन सिंह, सीएस कुंवर के अलावा आरके दास, दुर्गा पासवान, सदन राम, हरीश नाग, रवि प्रकाश आदि शामिल थे.