सरकार से नहीं मिला धान अभिप्राप्ति का आदेश

कसमार. अभी तक पैक्स के माध्यम से सरकार ने किसानों से धान खरीदना शुरू नहीं किया है. किसानों के पास धान भंडारण की व्यवस्था नहीं होने की वजह से वह बिचौलियों के हाथों में कम कीमत पर धान बेचने को विवश हैं. कसमार प्रखंड के मंजूरा, फुटलाही, कसमार के किसान मिथिलेश जायसवाल, फलाली महतो, लक्ष्मण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 9:03 PM

कसमार. अभी तक पैक्स के माध्यम से सरकार ने किसानों से धान खरीदना शुरू नहीं किया है. किसानों के पास धान भंडारण की व्यवस्था नहीं होने की वजह से वह बिचौलियों के हाथों में कम कीमत पर धान बेचने को विवश हैं. कसमार प्रखंड के मंजूरा, फुटलाही, कसमार के किसान मिथिलेश जायसवाल, फलाली महतो, लक्ष्मण महतो, टेकलाल महतो आदि किसानों का कहना है कि अफसरों की सुस्ती के कारण हमारा धान सरकार नहीं खरीद रही है. इस वजह से हमारे पास दूसरे के हाथों धान बेचने की विवशता है. इधर कसमार प्रखंड के बगदा पैक्स अध्यक्ष विष्णुचरण महतो ने कहा : सरकार से धान अभिप्राप्ति का आदेश नहीं मिलने के कारण अभी तक पैक्सों में धान की खरीदारी नहीं हो रही है.

Next Article

Exit mobile version