आठवां झारखंड राज्य नाट्य उत्सव 11 से

07 बोक 28 – प्रेस वार्ता को संबोधित करते राम कुमार अधिकारी व अन्यबोकारो. पश्चिमबंग नाट्य आकादमी व बोकारो नाट्य चर्चा की ओर से आठवां झारखंड राज्य नाट्य उत्सव 11 जनवरी से होगा. सेक्टर – 2/डी स्थित कलाकेंद्र में उत्सव आयोजित की जायेगी. मुख्य अतिथि बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्रा होंगे. यह जानकारी बुधवार घुनपोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 9:03 PM

07 बोक 28 – प्रेस वार्ता को संबोधित करते राम कुमार अधिकारी व अन्यबोकारो. पश्चिमबंग नाट्य आकादमी व बोकारो नाट्य चर्चा की ओर से आठवां झारखंड राज्य नाट्य उत्सव 11 जनवरी से होगा. सेक्टर – 2/डी स्थित कलाकेंद्र में उत्सव आयोजित की जायेगी. मुख्य अतिथि बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्रा होंगे. यह जानकारी बुधवार घुनपोक ा साहित्य पत्रिका के अध्यक्ष राम कुमार अधिकारी ने दी. वह कॉ-ओपरेटिव कॉलोनी स्थित पत्रिका के कार्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे थे.स्टेप बाय स्टेप होगा कार्यक्रम : 11 जनवरी को नाटक ‘खडि़र तीर’ और 18 को ध्रुवतारा का मंचन होगा. 26 जनवरी को नटरंग नाट्य संस्था जदिदंग का मंचन करेगा. मौके पर जयंत मल्लिक, अनिरुद्ध मंडल, कल्पना पैतंडी, सुनीत गुप्ता, पंकज सिंह, समीर पैतंडी, चंचल सरकार, मणिशंकर मंडल, संजीव चौधरी, सत्यनारायण मोदक, जितेंद्र, सजल सरकार, दीपू पाल, राजीव मुखर्जी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version