हर महीने कार्य कैलेंडर जारी करेगा केन्द्र

– 18 जनवरी को मिलन समारोहबोकारो. वनवासी कल्याण केंद्र बोकारो की बैठक मंगलवार देर रात सेक्टर-3 में हुई. अध्यक्षता आरएन वरनवाल ने की. केंद्र के सचिव ने कहा : केंद्र हर महीने के पहले सप्ताह में कार्य का कैलेंडर जारी करेगा. 11 जनवरी को चतरोचट्टी, गोमिया में चिकित्सा शिविर लगायी जायेगी. 18 जनवरी को सेक्टर-1 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 9:03 PM

– 18 जनवरी को मिलन समारोहबोकारो. वनवासी कल्याण केंद्र बोकारो की बैठक मंगलवार देर रात सेक्टर-3 में हुई. अध्यक्षता आरएन वरनवाल ने की. केंद्र के सचिव ने कहा : केंद्र हर महीने के पहले सप्ताह में कार्य का कैलेंडर जारी करेगा. 11 जनवरी को चतरोचट्टी, गोमिया में चिकित्सा शिविर लगायी जायेगी. 18 जनवरी को सेक्टर-1 स्थित अग्रसेन भवन में केंद्र का मिलन समारोह होगा. इधर, करगली दुर्गा मंदिर में दयानंद की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें प्रांतीय नगर प्रमुख विजय केसरी ने फुसरो नगर समिति गठित की. भगत प्रसाद सिंह को संरक्षक, दयानंद वर्णवाल को अध्यक्ष, ओमप्रकाश अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, विठव विश्वकर्मा व राम छाबड़ा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया. सचिव रामू दिगार को बनाया गया.

Next Article

Exit mobile version