कल्याण केंद्र की जिला समिति गठित

बोकारो: वनवासी कल्याण केंद्र की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर दो में रविवार को हुई. अध्यक्षता जिला संयोजक रत्नेश्वर प्रसाद व संचालन रंजन प्रसाद ने किया. 25 अगस्त को रक्षा बंधन कार्यक्रम गोमिया, पेटरवार, कसमार, चंदनकियारी प्रखंड में प्रखंड स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर संगठन के बिहार, झारखंड, ओडिशा, प. बंगाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2013 9:31 AM

बोकारो: वनवासी कल्याण केंद्र की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर दो में रविवार को हुई. अध्यक्षता जिला संयोजक रत्नेश्वर प्रसाद व संचालन रंजन प्रसाद ने किया. 25 अगस्त को रक्षा बंधन कार्यक्रम गोमिया, पेटरवार, कसमार, चंदनकियारी प्रखंड में प्रखंड स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया.

मौके पर संगठन के बिहार, झारखंड, ओडिशा, प. बंगाल के नगरीय प्रमुख प्रणय दत्त ने कहा कि वनवासी कल्याण केंद्र ‘तू मैं एक रक्त’ के साथ नगरवासी एवं वनवासी को जोड़ने का काम करती है.

हम सब को उदार मन से वनवासियों को स्वावलंबन, आर्थिक विकास व समरसता के लिए कार्य करना होगा. झारखंड के सभी जिलों में वनवासी बंधुओं के लिए बहुत कुछ करना है. जिला सह संयोजक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने जिले में चलाये जा रहे कार्यो की जानकारी दी. मौके पर संगठन की नयी जिला समिति का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष-रत्नेश्वर प्रसाद, उपाध्यक्ष- रामजी प्रसाद, गोपाल दुबे, रामचंद्र हांसदा व साधु शरण महतो, सचिव- सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, समन्वयक-प्रीत रंजन प्रसाद, सह सचिव- पल्लव कुमार पंडा व राजेंद्र प्रसाद, संयुक्त सचिव- प्रताप जायसवाल व पंचानन महतो, कोषाध्यक्ष- रणजीत वर्णवाल, सदस्य- दशरथ मांझी, आनंद मुमरू, सोना राम सोरेन, राम दास मुमरू व मोहन साव बनाये गये.

बैठक में आरएन वर्णवाल, शशि भूषण ओझा, विजय कुमार सिन्हा, मदन महतो, डॉ रंजना श्रीवास्तव, धनंजय मांझी, कामेश्वर ठाकुर, चंडी चरण महतो, चुनु लाल मुमरू, बिनु देवी, सुरेश साव, उमेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version