profilePicture

लकड़ी लदा ट्रक जब्त, चालक-खलासी गिरफ्तार

चास: वन विभाग चास ने गुप्त सूचना के आधार पर लकड़ी लदा एक ट्रक जब्त किया है. चालक व खलासी को गिरफ्तार भी किया गया है. जब्त लकड़ी का बाजार मूल्य लगभग एक लाख रुपया है. विभाग को सूचना मिली कि झालदा पश्चिम बंगाल से दो ट्रक लकड़ी लेकर आ रहा है. प्रभात खबर डिजिटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2013 9:32 AM

चास: वन विभाग चास ने गुप्त सूचना के आधार पर लकड़ी लदा एक ट्रक जब्त किया है. चालक व खलासी को गिरफ्तार भी किया गया है. जब्त लकड़ी का बाजार मूल्य लगभग एक लाख रुपया है. विभाग को सूचना मिली कि झालदा पश्चिम बंगाल से दो ट्रक लकड़ी लेकर आ रहा है.

इसके कागजात की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. सूचना के आधार पर वन विभाग के अधिकारियों ने चास आइटीआइ मोड़ के समीप सक्रियता बढ़ा दी. इस दौरान ट्रक (बीआर21ए-4833) को रोक कर जांच की गयी तो पता चला कि मिल के कागजात की तिथि फेल हो चुकी है.

चास रेंजर अशोक कुमार ने बताया कि लकड़ी जनता साव मिल हुसैनडीह झालदा से कल्याणी साव मिल सरायढेला धनबाद भेजी जा रही थी. कागजात के आधार पर 20 जुलाई तक लकड़ी पहुंच जाना था. गिरफ्तारी में वनरक्षी मनोहर प्रसाद, प्रेम प्रसाद, कमलेशी महतो, युधिष्ठिर मैथी आदि की भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version