सदर अस्पताल में खुलेगा एआरटी सेंटर
बोकारो: कैंप दो स्थित सिविल सजर्न कार्यालय के सभागार में बुधवार को बैठक हुई. अध्यक्षता झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी के अपर परियोजना निदेशक डॉ बीपी चौरसिया ने की. डॉ चौरसिया ने जिले में चलने वाले सभी आइसीटीसी सेंटर की समीक्षा की. बेहतर व्यवस्था देने के लिए संसाधन की कमी का ब्योरा मांगा. साथ ही यक्ष्मा […]
यहां एड्स मरीजों की जांच की जायेगी. इसके लिए सरकार की ओर से सदर अस्पताल को जल्द राशि आवंटित करायी जायेगी. एड्स विभाग के लिए चार पदों पर बहाली निकाली जायेगी. इसमें चिकित्सक, नर्स, कंप्यूटर ऑपरेटर, काउंसलर पद शामिल होगा.
विभाग बेहतर काम करे. इसके लिए एक कमेटी बनायी गयी. इसमें अध्यक्ष सिविल सजर्न डॉ एसबीपी सिंह व सदस्यों में एसीएमओ डॉ सुनील उरांव, सदर डीएस डॉ अजरुन प्रसाद, डीटीओ डॉ एके सिंह, स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ डॉ विभा सिंह व डॉ मैथिली ठाकुर को रखा गया है. इससे पूर्व डॉ चौरसिया ने आइसीटीसी का निरीक्षण किया. साथ ही जांच व बेहतर काउंसेलिंग का निर्देश दिया. जल्द ही सदर अस्पताल में आइसीटीसी को शिफ्ट करने की बात भी कही. मौके पर सीएस, एसीएमओ, डीएस, डीटीओ, स्वास्थ्यकर्मी दीपक कुमार, डीपीएस रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन, आरती मिश्र आदि मौजूद थे.