टे्रन से गिरकर फेरीवाले की मौत
बेरमो फोटो जेपीजी 8-9 मृतक की तसवीरबोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित रेलवे गेट एवं बी प्लांट रेलवे क्रॉसिंग के बीच रेल पटरी पर गुरुवार को एक व्यक्ति का शव मिला. शव की पहचान बेरमो चार नंबर रथ मंदिर दुसाध पट्टी निवासी माणिक रजक (43 वर्ष) के रूप में हुई. वह फेरी का काम करता था. […]
बेरमो फोटो जेपीजी 8-9 मृतक की तसवीरबोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित रेलवे गेट एवं बी प्लांट रेलवे क्रॉसिंग के बीच रेल पटरी पर गुरुवार को एक व्यक्ति का शव मिला. शव की पहचान बेरमो चार नंबर रथ मंदिर दुसाध पट्टी निवासी माणिक रजक (43 वर्ष) के रूप में हुई. वह फेरी का काम करता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रेन से गिरने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना पाकर गोमिया जीआरपी व स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. माणिक घूम-घूम कर मसाला बेचता था.