गोमिया : सीसीएल ने की अलाव की व्यवस्था
08 बोक 46 – गोमिया मे कोयला गिराते सुरक्षा पदाधिकारीगोमिया. सीसीएल स्वांग कोलियरी के प्रभारी पीओ मिथिलेश कुमार के निर्देश पर ठंड को देखते हुए गुरुवार को सुरक्षा पदाधिकारी रघुवीर राय की देखरेख में गोमिया व स्वांग में कई जगह अलाव जलाने के लिए कोयला गिराया गया. श्री राय ने बताया कि स्वांग मार्केट, गोमिया […]
08 बोक 46 – गोमिया मे कोयला गिराते सुरक्षा पदाधिकारीगोमिया. सीसीएल स्वांग कोलियरी के प्रभारी पीओ मिथिलेश कुमार के निर्देश पर ठंड को देखते हुए गुरुवार को सुरक्षा पदाधिकारी रघुवीर राय की देखरेख में गोमिया व स्वांग में कई जगह अलाव जलाने के लिए कोयला गिराया गया. श्री राय ने बताया कि स्वांग मार्केट, गोमिया चौक, कोठीटांड़, स्वांग न्यू माइनस में अलाव की व्यवस्था की गयी है. इस दौरान दशरथ गुप्ता, मंटू यादव, कमलेश कुमार आदि उपस्थित थे.