मेंटनेंस ऑफ कन्वेयर बेल्ट पर कार्यशाला
08 बोक 41, 42 – मंचासीन अतिथि व उपस्थित इस्पातकर्मी बोकारो. बीएसएल के कोक अवन स्थित एचआरडी कक्ष में गुरुवार को ऑपरेशन व मेंटनेंस ऑफ कन्वेयर बेल्ट इन कोक अवन पर कार्यशाला हुई. उद्घाटन महाप्रबंधक एमपी रेड्डी ने किया़ श्री रेड्डी ने प्रतिभागियों को कार्यशाला के महत्व से अवगत कराया. साथ ही लाभ उठाने का […]
08 बोक 41, 42 – मंचासीन अतिथि व उपस्थित इस्पातकर्मी बोकारो. बीएसएल के कोक अवन स्थित एचआरडी कक्ष में गुरुवार को ऑपरेशन व मेंटनेंस ऑफ कन्वेयर बेल्ट इन कोक अवन पर कार्यशाला हुई. उद्घाटन महाप्रबंधक एमपी रेड्डी ने किया़ श्री रेड्डी ने प्रतिभागियों को कार्यशाला के महत्व से अवगत कराया. साथ ही लाभ उठाने का आह्वान किया़ इसके बाद उप महाप्रबंधक एएस नंदी ने प्रतिभागियों को कन्वेयर बेल्ट की परिचालन प्रक्रिया, ब्रेकडाउन के कारणों पर जानकारी दी़ सहायक महाप्रबंधक एएस नायक ने प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के कन्वेयर बेल्ट, अनुरक्षण से संबंधित व्यावहारिक बिंदुओं से अवगत कराया. कार्यशाला के अंतिम सत्र में प्रतिभागियों ने विचार-विमर्श किया. एक्शन प्लान प्रस्तुत किये़ मौके पर उप महाप्रबंधक सुधीर कुमार सहित कोक अवन के 30 अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. इस कार्यशाला के आयोजन में उप महाप्रबंधक एके मंडल, पीके सिन्हा, वरीय प्रबंधक अशोक कुमार इत्यादि की अहम भूमिका रही़़