सड़क दुर्घटना में एक जख्मी
08 बोक 44चंदनकियारी. चंदनकियारी झरिया मुख्य पथ बोगुला मोड़ के समीप हुई सड़क दुर्घटना मंे रतन महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जाता है कि प्रख्ंाड के अडि़ता कोडि़या पंचायत अंतर्गत बहादुरपुर गांव निवासी रतन महतो अपनी हीरो होंडा बाइक से अपनी सुसराल सीतानाला जा रहा था. इसी बीच विपरीत दिशा से आ […]
08 बोक 44चंदनकियारी. चंदनकियारी झरिया मुख्य पथ बोगुला मोड़ के समीप हुई सड़क दुर्घटना मंे रतन महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जाता है कि प्रख्ंाड के अडि़ता कोडि़या पंचायत अंतर्गत बहादुरपुर गांव निवासी रतन महतो अपनी हीरो होंडा बाइक से अपनी सुसराल सीतानाला जा रहा था. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे तेल टैंकर से सीधी टक्कर हो गयी. इस दौरान संजय शर्मा, दुर्गा प्रसाद दे, रंजीत धर, मुकेश तिवारी, भोला मुखर्जी, मितू मुखर्जी, छकन माहथा, राकेश माहथा ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी में प्राथमिक उपचार के लिए लाया. यहां से बीजीएच रेफर कर दिया गया.