इनामी मुकाबला का आयोजन, प्रतिभागी पुरस्कृत

बोकारो थर्मल. राजाबाजार में जश्न-ए-मिलादुन्नबी के मौके पर इनामी मुकाबला का आयोजन किया गया. मुकाबले में बच्चों ने नात, मौकालमा एवं तकरीर पेश किया. कार्यक्रम देर रात तक चला. कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों ने बच्चों के कार्यक्रम का लुत्फ उठाया. मुहतरमा शबरीन खातून ट्रस्ट लालपुर चौक हजारीबाग ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 10:03 PM

बोकारो थर्मल. राजाबाजार में जश्न-ए-मिलादुन्नबी के मौके पर इनामी मुकाबला का आयोजन किया गया. मुकाबले में बच्चों ने नात, मौकालमा एवं तकरीर पेश किया. कार्यक्रम देर रात तक चला. कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों ने बच्चों के कार्यक्रम का लुत्फ उठाया. मुहतरमा शबरीन खातून ट्रस्ट लालपुर चौक हजारीबाग ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया. अध्यक्षता जैबुन निशा की. संयुक्त सचिव मुशरत परवीन ने कहा कि समाज में शैक्षणिक जागरूकता पैदा करने के लिए ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मदरसा गौशिया रजबीया राजाबाजार के हाफिज मोहम्मद जिलानी ने कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर मुफ्ती अब्दुल वाहिद, हाफिज अलीमुदीन, कारी अताउल र्रहमान, मौलाना अब्दुल क्यूम, मौलाना इरफान, सदर कलीमुदीन अंसारी आदि उपस्थित थे. पुरस्कार का वितरण अयुब रब्बानी एवं अकबर अली आजम ने किया.मुकाबले का परिणाम : तकरीर में मौलाना हमीदुल कादरी, मौलाना मंजूर आलम, मौलाना शमीम अनवर, नात खानी में हाफिज मोहम्मद शोएब, हाफिज गुलाम जिलानी व हाफिज मो शाहबाज तथा मुकालमा (सवाल-जवाब) में जुनैद फुरकान, अफसरूल कादरी, मुजाहिद एवं आसिफ तबरेज क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. संचालन हाफिज व मो कासिम ने किया. जज की भूमिका हाफिज फना अख्तर ने निभायी.

Next Article

Exit mobile version