सीएम ने प्रतिनिधिमंडल को कार्रवाई का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में रविशंकर जायसवाल, संतोष कुमार, राजेश कुमार पांडेय, ज्योतिलाल महतो, ओम प्रकाश गुप्ता, पार्थो भट्टाचार्या, अरुण साहू शामिल थे. इधर, डीसी को स्मार पत्र सौंपने वालों में आरती राणा, सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, प्रदीप सिंह अंबुज, अभय कुमार मुन्ना, शिव कुमार श्रीवास्तव, सुबोध कुमार, अतीश सिंह, बुद्धेश्वर घोषाल आदि शामिल हैं.
किराया नहीं घटने पर उग्र हुए भाजपाई
बोकारो: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आने के बावजूद माल तथा यात्री भाड़ा नहीं घटाने का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. भाजपा चास नगर ने गुरुवार को डीसी बोकारो से मुलाकात कर इससे संबंधित एक स्मार पत्र सौंपा. उधर, भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के सीएम रघुवर दास से इस मामले में मुलाकात […]
बोकारो: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आने के बावजूद माल तथा यात्री भाड़ा नहीं घटाने का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. भाजपा चास नगर ने गुरुवार को डीसी बोकारो से मुलाकात कर इससे संबंधित एक स्मार पत्र सौंपा. उधर, भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के सीएम रघुवर दास से इस मामले में मुलाकात की.
सीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
भाजपा का प्रतिनिधिमंडल पार्टी के पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक लक्ष्मण कुमार नायक के नेतृत्व में गुरुवार को सीएम रघुवर दास से मिला. श्री नायक ने सीएम को बताया : डीजल-पेट्रोल की कीमतें काफी कम हुई है, लेकिन माल-यात्री भाड़ा नहीं घटा है. श्री नायक ने सीएम को गोमिया विस सहित जिले के कई समस्याओं से अवगत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है