बोकारो पहुंची मानवाधिकार यात्रा

बोकारो: ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह ने एक बयान जारी कर कहा : बोकारो जिले में मानवाधिकार का हनन चरम सीमा पर है. इसके लिए लोगों को जागरूक करने और अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठानी होगी. राइट्स की ओर से 224 दिवसीय अंतर राष्ट्रीय यात्रा एक मई को दिल्ली से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2013 10:14 AM

बोकारो: ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह ने एक बयान जारी कर कहा : बोकारो जिले में मानवाधिकार का हनन चरम सीमा पर है.

इसके लिए लोगों को जागरूक करने और अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठानी होगी. राइट्स की ओर से 224 दिवसीय अंतर राष्ट्रीय यात्रा एक मई को दिल्ली से आरंभ हुई है. झारखंड में 18 जुलाई को बंगाल होते हुए प्रवेश करेगी. यात्रा 22 जुलाई को रामगढ़ होते हुए बोकारो पहुंची.

उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर इंडिया गेट पर ऐतिहासिक यात्रा का समापन होगा. मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता आलम दार अब्बास, सुमिर हैरी, प्रतीक, मनीषा टोप्पो, मोहन कुमार शर्मा, आनंद कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version