14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकेश ने खुद बनायी पानी-बिजली बचाने की मशीन!

बोकारो: आपकी पानी टंकी भर गयी है, ओवर फ्लो हो रही है. धरती की अमूल्य चीज (पानी) बरबाद हो रही है. मोटर भी फालतू चल रहा है. बिजली की बरबादी हो रही है. पता है? अगर नहीं, तो बोकारो के मुकेश कुमार सिंह द्वारा स्वनिर्मित मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्होंने अपने हाथों से […]

बोकारो: आपकी पानी टंकी भर गयी है, ओवर फ्लो हो रही है. धरती की अमूल्य चीज (पानी) बरबाद हो रही है. मोटर भी फालतू चल रहा है. बिजली की बरबादी हो रही है. पता है? अगर नहीं, तो बोकारो के मुकेश कुमार सिंह द्वारा स्वनिर्मित मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्होंने अपने हाथों से ऐसी मशीन बनायी है. हालांकि बाजार में ऐसी मशीनें उपलब्ध हैं.

मुकेश की उपलब्धि है कि घरेलू सामानों से इस मशीन का निर्माण किया है. पानी की समस्या ने बोकारो सहित भारत के कई राज्यों को अपनी चपेट में ले रखा है. जमीन के नीचे पानी का स्तर लगातार नीचे जा रहा है. साल दर साल गरमी बढ़ रही है. देश सूखे की गंभीर स्थिति का सामना कर रहा है. बिजली की खपत कम करने व पानी बरबादी रोकने के लिए बोकारो के मुकेश कुमार सिंह ने बनायी है ‘वाटर एंड इलेक्ट्रिक सेवर मशीन’.

कैसे काम करेगी मशीन : घर के उपर बने टंकी में जब पानी भर कर ओवर फ्लो के लेबल पर आयेगा, तब घर में रखा अलार्म बजने लगेगा. इससे मोटर को तुरंत बंद कर पानी बिजली की बरबादी रोकी जा सकती है.

मशीन पर क्या आयेगा खर्च : फिलहाल, मुकेश ने घरेलू सामानों का उपयोग कर मशीन का निर्माण किया है. मुकेश ने बताया : अगर मशीन का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जाय तो मुश्किल से खर्च 500 रुपया प्रति मशीन आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें