सेक्टर मार्केट व्यवसायी संघ का प्रदर्शन

बोकारो: स्ट्रीट लाइट, सड़क, पेयजल, शौचालय सहित अन्य सुविधा की मांग को लेकर सेक्टर आठ सेंटर मार्केट व्यवसायी संघ ने सोमवार को सेक्टर-8 अनुरक्षण केंद्र पर प्रदर्शन किया. कहा : समस्याओं के समाधान के लिए सकारात्मक पहल नहीं की गयी तो संघ सेक्टर-8 अनुरक्षण केंद्र का घेराव करेगा और नगर सेवा भवन पर प्रदर्शन करेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2013 10:16 AM

बोकारो: स्ट्रीट लाइट, सड़क, पेयजल, शौचालय सहित अन्य सुविधा की मांग को लेकर सेक्टर आठ सेंटर मार्केट व्यवसायी संघ ने सोमवार को सेक्टर-8 अनुरक्षण केंद्र पर प्रदर्शन किया. कहा : समस्याओं के समाधान के लिए सकारात्मक पहल नहीं की गयी तो संघ सेक्टर-8 अनुरक्षण केंद्र का घेराव करेगा और नगर सेवा भवन पर प्रदर्शन करेगा. मौके पर पहुंचे डीजीए-सिविल श्री गोयल ने दुकानदारों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.

सोमवार को सेक्टर आठ सेंटर मार्केट के दुकानदार बाजार पहुंचे. अपनीअपनी दुकान बंद कर सेक्टर आठ सेंटर मार्केट व्यवसायी संघ के बैनर तले अनुरक्षण केंद्र पहुंचे. यहां प्रदर्शन किया. बाजार के दुकानदार राम निवास ने बताया : बाजार की समस्याओं को लेकर कई बार पत्रचार हुआ, मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. विवश होकर दुकानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो दुकानदार घेरावप्रदर्शन करेंगे.

ये थे उपस्थित
प्रदर्शन के कार्यक्रम में सेक्टर आठ सेंटर मार्केट व्यवसायी संघ के सहदेव प्रसाद, राजकुमार, डॉ राकेश सुमन, रोहित कुमार, अजय सिंह, कमलेश कुमार, मुन्ना जी, राम निवास सहित दर्जनों दुकानदार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version