खेतको में महिलाओं का नातिया मुशायरा
बेरमो फोटो जेपीजी 9-18 मंच पर बैठी महिलाएंजारंगडीह. पेटरवार प्रखंड की खेतको पंचायत स्थित मदरसा आली मदीनातुल परिसर में बच्चियों व महिलाओं के नातिया मुशायरा का आयोजन किया गया. आयोजन मौलाना तबारक हुसैन व सारे मुर्दरसीन ने किया था. मुशायरे में यूपी की युमयुलवरा एदारा से रिफहत जहां, पलामू से नुरुफातमाह, बिहार से रेशमा खातून, […]
बेरमो फोटो जेपीजी 9-18 मंच पर बैठी महिलाएंजारंगडीह. पेटरवार प्रखंड की खेतको पंचायत स्थित मदरसा आली मदीनातुल परिसर में बच्चियों व महिलाओं के नातिया मुशायरा का आयोजन किया गया. आयोजन मौलाना तबारक हुसैन व सारे मुर्दरसीन ने किया था. मुशायरे में यूपी की युमयुलवरा एदारा से रिफहत जहां, पलामू से नुरुफातमाह, बिहार से रेशमा खातून, रामगढ़ से शाहिदा खातून, बोकारो से नेदाफातमा उपस्थित थी. महिलाओं ने अपने नात से देर शाम तक लोगों को बांधे रखा. सफल बनाने में खेतको के मुजफर आलम, मो तनवीर, मो नेजाम आदि ने अहम भूमिका निभायी.