प्रदूषण के खिलाफ शोमुवा का आंदोलन 20 को
बेरमो. बेरमो में छाई व कोल ट्रांसपोर्टिंग से बढ़ रहे प्रदूषण के खिलाफ तथा आवासीय कॉलोनी होकर गुजरने वाली गाडि़यों की गति सीमा 20 किमी प्रति घंटा करने की मांग को लेकर शोमुवा 20 जनवरी को कथारा, जारंगडीह, कुरपनिया, गांधीनगर व कारो चौक पर धरना व सत्याग्रह आंदोलन करेगा. शोमुवा के अध्यक्ष श्याम कुमार मुंडा […]
बेरमो. बेरमो में छाई व कोल ट्रांसपोर्टिंग से बढ़ रहे प्रदूषण के खिलाफ तथा आवासीय कॉलोनी होकर गुजरने वाली गाडि़यों की गति सीमा 20 किमी प्रति घंटा करने की मांग को लेकर शोमुवा 20 जनवरी को कथारा, जारंगडीह, कुरपनिया, गांधीनगर व कारो चौक पर धरना व सत्याग्रह आंदोलन करेगा. शोमुवा के अध्यक्ष श्याम कुमार मुंडा व महासचिव जयनाथ तांती ने बताया कि आंदोलन के बाबत सूचना एसडीएम बेरमो को दे दी गयी है. छाई व कोल ट्रांसपोर्टिंग में नियमों की अवहेलना की जा रही है. प्रदूषण से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. शोमुवा की मांगों में छाई व कोल ट्रांसपोर्टिंग मार्ग पर नियमित जल छिड़काव व सफाई, जारंगडीह साइडिंग में प्रदूषण पर रोक लगाने, आवासीय कॉलोनी में ट्रकों के गति सीमा 20 किमी प्रति घंटा करने, रामविलास उवि के निकट गिराये गये छाई पर मिट्टी फिलिंग करने, सड़कों की मरम्मत आदि शामिल है.