दशरथ मल्हार के परिजनों के साथ धरना पर बैठे मुखिया

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ का शिकार हुआ था दशरथ बेरमो फोटो जेपीजी 10-9 थाने के समक्ष धरना पर बैठे मुखिया व मृतक के परिजन नावाडीह. पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे गये भलमारा के बिडवा निवासी दशरथ मल्हार के परिजनों के साथ मुखिया गणेश महतो शनिवार को नावाडीह थाने के समक्ष धरना पर बैठक गये. इस दौरान थाना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 8:02 PM

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ का शिकार हुआ था दशरथ बेरमो फोटो जेपीजी 10-9 थाने के समक्ष धरना पर बैठे मुखिया व मृतक के परिजन नावाडीह. पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे गये भलमारा के बिडवा निवासी दशरथ मल्हार के परिजनों के साथ मुखिया गणेश महतो शनिवार को नावाडीह थाने के समक्ष धरना पर बैठक गये. इस दौरान थाना के एसआइ बैजनाथ राम ने मांग के आलोक में वरीय अधिकारियों को पत्र लिख कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना वापस ले लिया गया. मुखिया ने कहा कि घटना के दिन पुलिस पदाधिकारियों ने वार्ता में शीघ्र ही मृतक के आश्रितों को नौकरी व मुआवजा देने की बात कही थी, लेकिन दो वर्ष बीतने के बावजूद कुछ भी नहीं मिला. कहा : अगर एक माह के अंदर सकारात्मक जवाब नहीं मिला तो पुन: थाने के समक्ष बेमियादी धरना दिया जायेगा. मौके पर दशरथ की विधवा गोलकी देवी, महेंद्र महतो, बबलू महतो, रउफ अंसारी, जानकी महतो, भोला अंसारी, ननकी देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version