बाइक सवार का सुराग नहीं
जारंगडीह. पेटरवार थाना अंर्तगत खेतको पंचायत में श्यामलता पुल के समीप जिरिंगगढ़ा में मिली जली हुई मोटरसाइकिल का सुराग दूसरे दिन शनिवार को भी नहीं मिल सका. मालूम हो कि शुक्रवार को जिरिंगगढ़ा में लोगों ने खून के धब्बे व जली हुई मोटरसाइकिल देखा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पेटरवार पुलिस वहां पहंुची […]
जारंगडीह. पेटरवार थाना अंर्तगत खेतको पंचायत में श्यामलता पुल के समीप जिरिंगगढ़ा में मिली जली हुई मोटरसाइकिल का सुराग दूसरे दिन शनिवार को भी नहीं मिल सका. मालूम हो कि शुक्रवार को जिरिंगगढ़ा में लोगों ने खून के धब्बे व जली हुई मोटरसाइकिल देखा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पेटरवार पुलिस वहां पहंुची तथा घंटों आसपास के जंगलों में खाक छानी, लेकिन कोई सुराग अबतक नहीं मिल सका है. बाइक के सामने जले हुए हिस्से पर अस्पष्ट रूप से ‘हेंब्रम’ लिखा पाया गया है. शनिवार को घंटों छानबीन के बाद पुलिस जली हुई बाइक को लेकर थाना लौट आयी. चर्चाओं के अनुसार सोहराय मना कर लौट रहे किसी व्यक्ति की हत्या कर मोटरसाइकिल जला दी गयी है. पुलिस मामले की पड़ताल मंे जुटी है.