ओवरलोडिंग के खिलाफ चला अभियान
ओवरलोड आठ हाइवा पकड़ाये, छूटे गोविंदपुर. बोकारो एसपी जितेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर ओवरलोडिंग के खिलाफ शनिवार को बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहा पुल व छिलका पुल पर पुलिस ने अभियान चलाया. अनि बोधराम समद व जमुना चौधरी ने आठ ओवर कोयला लोड हाइवा पकड़ा. बाद में सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया […]
ओवरलोड आठ हाइवा पकड़ाये, छूटे गोविंदपुर. बोकारो एसपी जितेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर ओवरलोडिंग के खिलाफ शनिवार को बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहा पुल व छिलका पुल पर पुलिस ने अभियान चलाया. अनि बोधराम समद व जमुना चौधरी ने आठ ओवर कोयला लोड हाइवा पकड़ा. बाद में सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. पुलिस को देख कई चालक हाइवा खड़ा कर भाग गये. ज्ञात हो कि बेरमो एसडीएम ने तीन दिन पूर्व तेनुघाट स्थित अनुमंडल कार्यालय मंे सीसीएल के साथ ओवरलोडिंग को लेकर बैठक की थी. उन्होंने तीन-चार दिनों की मोहलत दी है. इधर, पकड़े गये वाहनों को चेतावनी छोड़ दिया गया.