डीवीसी ठेका मजदूर संगठन का गठन
चंद्रपुरा. चंद्रपुरा थर्मल प्लांट के सात व आठ नंबर यूनिट में कार्यरत एएमसी व एएआरसी मजदूरों की बैठक डीवीसी फुटबॉल मैदान में हुई, जिसमें डीवीसी ठेका मजदूर का गठन किया गया. कमेटी मजदूरों की मांगों पर प्रबंधन से बात करेगी़ कमेटी में आनंद महतो अध्यक्ष, सागर कुमार सचिव, मो नौशाद, अशोक राय, विनोद रविदास, दिलीप […]
चंद्रपुरा. चंद्रपुरा थर्मल प्लांट के सात व आठ नंबर यूनिट में कार्यरत एएमसी व एएआरसी मजदूरों की बैठक डीवीसी फुटबॉल मैदान में हुई, जिसमें डीवीसी ठेका मजदूर का गठन किया गया. कमेटी मजदूरों की मांगों पर प्रबंधन से बात करेगी़ कमेटी में आनंद महतो अध्यक्ष, सागर कुमार सचिव, मो नौशाद, अशोक राय, विनोद रविदास, दिलीप रजक, सरोज सिंह, अलीमुद्वीन उपाध्यक्ष, नारायण महतो कोष प्रधान बनाये गये.