बीडीओ-सीओ ने की पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक

बेरमो फोटो जेपीजी 10-3 बैठक में बीडीओ, प्रमुख व अन्य फुसरो. बेरमो बीडीओ कृतिबाला लकड़ा ने अपने कार्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ शनिवार को बैठक की. बैठक में सीओ किरण सोरेंग व प्रमुख गिरिजा देवी भी उपस्थित थीं. बीडीओ ने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया. प्रमुख गिरिजा देवी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 10:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 10-3 बैठक में बीडीओ, प्रमुख व अन्य फुसरो. बेरमो बीडीओ कृतिबाला लकड़ा ने अपने कार्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ शनिवार को बैठक की. बैठक में सीओ किरण सोरेंग व प्रमुख गिरिजा देवी भी उपस्थित थीं. बीडीओ ने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया. प्रमुख गिरिजा देवी ने बीडीओ को बताया कि बेरमो प्रखंड में जविप्र दुकानदारों द्वारा केरोसिन के लिए अधिक राशि वसूली जा रही है. प्रखंड के हर पंचायत में 40 शौचालय बनाये जाने हैं, जिनका काम अधूरा पड़ा है. प्रखंड के 290 इंदिरा आवास का निर्माण भी अधूरा है. प्रमुख ने कहा कि पंसस की सहमति के बगैर बीडीओ आवास की चहारदीवारी का निर्माण, प्रखंड का रंग-रोगन व फर्नीचर की खरीद आदि की गयी. इस पर अविलंब कार्रवाई की जानी चाहिए. बैठक में पंसस मंजु देवी, मालती देवी, पिंकी देवी, पबिता देवी, नागेश्वर महतो, मो मनीरुद्दीन, संजय सिंह, शंभु सोनी, घनश्याम प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version