13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक रू प से कमजोरों की मदद करती है सहकार भारती : बिरंची

11 बोक 12 – संबोधित करते जगन्नाथ शाही, मंचासीन विधायक बिरंची नारायण व अन्य11 बोक 13 – उपस्थित लोग- सहकार भारती का स्थापना दिवस- सेक्टर-1 स्थित अग्रसेन भवन में हुआ आयोजनप्रतिनिधि, बोकारोसहकार भारती आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करती है. समाज का आर्थिक उत्थान इसी से संभव है. समिति का उद्देश्य भी समाजोपयोगी […]

11 बोक 12 – संबोधित करते जगन्नाथ शाही, मंचासीन विधायक बिरंची नारायण व अन्य11 बोक 13 – उपस्थित लोग- सहकार भारती का स्थापना दिवस- सेक्टर-1 स्थित अग्रसेन भवन में हुआ आयोजनप्रतिनिधि, बोकारोसहकार भारती आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करती है. समाज का आर्थिक उत्थान इसी से संभव है. समिति का उद्देश्य भी समाजोपयोगी काम करना है. यह बातें बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने रविवार को कही. वह सेक्टर-1 स्थित अग्रसेन भवन में सहकार भारती के 36वें स्थापना दिवस के मौके पर लोगों को संबोधित कर रहे थे. मुख्य अतिथि जगन्नाथ शाही ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कहा : सहकारिता आंदोलन को जनकल्याणकारी स्वरूप देकर ही मजबूत किया जा सकता है.सहकारिता को मजबूत करना है प्राथमिकता : सहकार भारती के बोकारो जिलाध्यक्ष पीएल वर्णवाल ने कहा : सहकारिता का जन साधारण में प्रचार व प्रसार करना, परिसंवाद, सम्मेलन, प्रशिक्षण देकर सहाकारिता समाज को मजबूत करना प्राथमिकता है. मजबूती प्रदान करने के लिए सहकारिता में आये दोष को दूर करना होगा. प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह ने कहा : सहकार भारती की प्रकल्प पलामू बचत सहकारी स्वावलंबी संस्था ने समाज की आर्थिक उत्थान करने में मदद करते आया है. इसमें किसी दल व सता की राजनीति का भेद-भाव नहीं होना चाहिए.ये थे मौजूद : बीसी अग्रवाल, बीके तिवारी, केएन सिंह, रामटहल चौधरी, सुशील कु मार तिवारी, सत्यदेव तिवारी, देवनारायण सुधांशु, नलीन रंजन तिवारी, श्याम बिहारी सिंह, मंजू तिर्की, गोपाल सिंह, बलदेव तिर्की, पूजा कुमारी, कलावती देवी, शैला देवी, शशिशेखर मिश्रा आदी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें