गोमिया : भुकभुकिया में मकर संक्रांति मेला 14 को
गोमिया. गोमिया प्रखंड की धवैया पंचायत अंतर्गत गिधौंनिया स्थित भुकभुकिया गरम जलकुंड में 14 जनवरी को लगने वाले मकर संक्रांति मेला की तैयारी शुरू कर दी गयी है. मेला कमेटी के राजेंद्र महतो ने बताया कि मेले का उद्घाटन राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी करेंगे. डुमरी विधायक जगरनाथ महतो व गोमिया विधायक […]
गोमिया. गोमिया प्रखंड की धवैया पंचायत अंतर्गत गिधौंनिया स्थित भुकभुकिया गरम जलकुंड में 14 जनवरी को लगने वाले मकर संक्रांति मेला की तैयारी शुरू कर दी गयी है. मेला कमेटी के राजेंद्र महतो ने बताया कि मेले का उद्घाटन राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी करेंगे. डुमरी विधायक जगरनाथ महतो व गोमिया विधायक योगेंद्र प्रशाद विशिष्ट अतिथि होंगे. मेला में झूमर, छऊ नृत्य, ऑर्केस्ट्रा का आयोजन होगा.