चास-बोकारो ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन

11 बोक 14 – चास-बोकारो ट्रक ऑनर्स एसोसिएशनबोकारो. चास-बोकारो ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों का वनभोज सिटी पार्क में रविवार को हुआ. इस दौरान सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का निर्णय लिया गया. मौके पर मुख्य अतिथि ट्रैफिक डीएसपी रवींद्र सिंह, अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, नारायण शर्मा, देवमुनी यादव, दिलीप अग्रवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 7:02 PM

11 बोक 14 – चास-बोकारो ट्रक ऑनर्स एसोसिएशनबोकारो. चास-बोकारो ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों का वनभोज सिटी पार्क में रविवार को हुआ. इस दौरान सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का निर्णय लिया गया. मौके पर मुख्य अतिथि ट्रैफिक डीएसपी रवींद्र सिंह, अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, नारायण शर्मा, देवमुनी यादव, दिलीप अग्रवाल आदि मौजूद थे.बीएसएल के कोक अवन बैटरी नंबर एक में वनभोज11 बोक 15 – बीएसएल कोक अवन बैटरी नंबर एक के कर्मीबोकारो. बीएसएल के कोक अवन बैटरी नंबर एक में कार्यरत बीएसएल कर्मी व ठेका श्रमिकों ने वनभोज सह मिलन समारोह मनाया. मौके पर डीजीएम एजी राव, एजीएम बीएन मंडल, डिप्टी मैनेजर एसके प्रधान, अजीत कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version