चालको को नहीं मिल रही न्यूनतम मजदूरी : निराला

बोकारो: झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा बोकारो के सामान्य परिषद् की बैठक रविवार को कैंप टू स्थित समाहरणालय परिसर में हुई. अध्यक्षता महासंघ अध्यक्ष विजय कुमार महतो ने की. जिला मंत्री मनोरंजन कुमार निराला ने बैठक के एजेंडा पर बिंदुवार प्रकाश डाला. कहा : जिले में दैनिक अनुबंध पर अपनी सेवा देने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 6:52 AM
बोकारो: झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा बोकारो के सामान्य परिषद् की बैठक रविवार को कैंप टू स्थित समाहरणालय परिसर में हुई.

अध्यक्षता महासंघ अध्यक्ष विजय कुमार महतो ने की. जिला मंत्री मनोरंजन कुमार निराला ने बैठक के एजेंडा पर बिंदुवार प्रकाश डाला. कहा : जिले में दैनिक अनुबंध पर अपनी सेवा देने वाले चालकों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान जिला प्रशासन नहीं कर रहा है.

जबकि श्रम विभाग इस बाबत अधिसूचना जारी कर चुका है. उन्होंने कहा : किराये पर चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों का किराया भुगतान किया जाये. 21 जनवरी को बुनियादी स्कूल चास में होने वाली बैठक में आगे की आंदोलन का एलान किया जायेगा. उन्होंने बेरमो अनुमंडल के अधीन पदस्थापित चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को कंप्यूटर ट्रेनिंग के नाम पर इंक्रीमेंट रोकने की निंदा की. मौके पर अरुण कुमार मंडल, सपन कर्मकार, रवींद्र कुमार, सुभाष चौधरी, रामजी पांडेय, देवनंदन महतो, राम प्रवेश सिंह, विमला कुमारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version