सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए नहीं है आप : विश्वनाथ

बोकारो: आम आदमी पार्टी बोकारो जिला समिति की बैठक सह गोष्ठी रविवार को हुई. सर्वसम्मति से 19 जनवरी 2015 के दिन जिला मुख्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया गया. केंद्र सरकार की भूमि अधिग्रहण संशोधन अध्यादेश के विरुद्ध, पेट्रोल-डीजल सहित अन्य पेट्रोलियम उत्पादों के दाम घटे हुए मूल्य पर आम लोगों तक पहुंचाने, गैस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 6:53 AM
बोकारो: आम आदमी पार्टी बोकारो जिला समिति की बैठक सह गोष्ठी रविवार को हुई. सर्वसम्मति से 19 जनवरी 2015 के दिन जिला मुख्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया गया.

केंद्र सरकार की भूमि अधिग्रहण संशोधन अध्यादेश के विरुद्ध, पेट्रोल-डीजल सहित अन्य पेट्रोलियम उत्पादों के दाम घटे हुए मूल्य पर आम लोगों तक पहुंचाने, गैस सब्सीडी और आधार कार्ड के नाम पर आम लोगों को परेशान करने के विरुद्ध व अन्य मांगों के समर्थन में यह धरना दिया जायेगा. मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के वरीय नेता विश्वनाथ बागी ने कहा : आम आदमी पार्टी सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए नहीं, बल्कि आम लोगों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करने के लिए बनी है. आप के संस्थापक सदस्य कुमार राकेश, रमाकांत वर्मा ने भी संबोधित किया.

ये थे उपस्थित : वरीय आप नेता अदीप कुमार, अरुण किशोर, ज्योतिष कुमार सिंह, सितेश कुमार, मंजुला देवी, कृष्ण किशोर, महबूब आलम, राजेश कुमार सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में यदुनंदन सिंह, बलिंदर राम, राजीव रंजन, उमेश कुमार, मो सदाबुद्दीन शेख, अमीर सुहैल, बैजनाथ गोराईं, मो अकबर अंसारी, दीपक कुमार सिंह, विवेक कुमार, शिवनाथ महतो, राहुल कुमार, इंद्रजीत सिंह, महावीर कुमार, अब्दुल कुदुस, बीके सिंह, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version