पत्नी ने शराबी पति को बीच सड़क पर धुना

बेरमो फोटो जेपीजी 12-9 पति की पिटाई करती पत्नीचंद्रपुरा. बिरसा बस्ती के निकट बीच सड़क पर सोमवार को दिन के एक बजे एक दंपति आपस में भिड़ गया. जानकारी के अनुसार बेटे की पिटाई से गुस्सायी पत्नी ने अपने पति की जम कर पिटाई कर दी. बीच सड़क पर यह ड्रामा लगभग आधे घंटे तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 7:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 12-9 पति की पिटाई करती पत्नीचंद्रपुरा. बिरसा बस्ती के निकट बीच सड़क पर सोमवार को दिन के एक बजे एक दंपति आपस में भिड़ गया. जानकारी के अनुसार बेटे की पिटाई से गुस्सायी पत्नी ने अपने पति की जम कर पिटाई कर दी. बीच सड़क पर यह ड्रामा लगभग आधे घंटे तक चला. इसे देखने के लिए अच्छी खासी भीड़ जमा हो गयी थी. पिटाई के बाद महिला ने शराब के नशे में धुत पति को पुलिस को सौंप दिया.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शिवा गंझू उर्फ चरकू शराब के नशे में अपने बेटे दीपक को सड़क पर पीट रहा था. इसकी खबर जब उसकी पत्नी व अन्य परिजनों को मिली तो वे आये और चरकू की जम कर धुनाई कर दी. महिलाओं ने उसे ईंट पत्थर से भी मारा. बाद में उसे बांध कर चंद्रपुरा थाना ले जाया गया. फिलहाल चरकू थाना में ही है.किशुन कैंटीन के समीप मारपीट : एक अन्य समाचार के अनुसार किशुन कैंटीन के नजदीक एक पान गुमटी पर खड़े 70 वर्षीय मो शोएब के साथ हरेंद्र सिंह नामक एक व्यक्ति ने मारपीट की. घायल शोएब को इलाज के लिए स्थानीय लोग चंद्रपुरा अस्पताल ले गये. इधर, मामले की जानकारी मिलने पर भुक्तभोगी के परिजनों ने भी हरेंद्र के घर जाकर उसके साथ मारपीट की. बाद में थाने में मामले को सलटा लिया गया.

Next Article

Exit mobile version