पाकुड़ को हरा कर कोडरमा एलीट ग्रुप में
12 बोक 29 – विजेता कोडरमा टीम- अंतर जिला अंडर -19 प्लेट ग्रुप सुपर लीगबोकारो. बोकारो जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में सोमवार को सुपर लीग का दुसरा मैच खेला गया. सेक्टर चार स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये मैच में अमित पॉल के आलराउंड प्रदर्शन व हर्ष सिंह के नाबाद अर्द्धशतक की मदद […]
12 बोक 29 – विजेता कोडरमा टीम- अंतर जिला अंडर -19 प्लेट ग्रुप सुपर लीगबोकारो. बोकारो जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में सोमवार को सुपर लीग का दुसरा मैच खेला गया. सेक्टर चार स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये मैच में अमित पॉल के आलराउंड प्रदर्शन व हर्ष सिंह के नाबाद अर्द्धशतक की मदद से कोडरमा ने पाकुड़ को सात विकेट से पराजित कर एलीट ग्रुप में प्रवेश किया. टॉस जीतकर पहले खेलते हुए पाकुड़ ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट खो कर 222 रनों को स्कोर बनाया. टीम की ओर से तुषार घोष ने नाबाद 45 रन, अरुण यादव ने 32 रन, सन्नी कुमार ने 25 रन व इसप्रीत सिंह व रोहित महतो ने 23-23 रन बनाये. गेंदबाजी में कोडरमा की ओर से शुभम सिंह, रामदेव यादव व अमित पॉल ने दो-दो विकेट चटकाये. जवाबी पारी खेलते हुए कोडरमा की टीम ने जीत के लिये जरुरी 228 रन 43.1 ओवर में तीन विकेट खो कर बना लिये. टीम की ओर से अमित पॉल ने 11 चौको व एक छक्के की मदद से नाबाद 87 रन, हर्ष सिंह ने 09 चौके व एक छक्के की मदद से नाबाद 69 रन व अनमोल ने 27 रन बनाये. गेंदबाजी में पाकुड़ की ओर से रोहित महतो व सन्नी कुमार को एक-एक विकेट मिला. मैच में आलराउंड प्रदर्शन के लिये कोडरमा के अमित पॉल को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. जिसे मैच आबजर्बर धनबाद के संजीव गुप्ता ने ट्रॉफी देकर सम्मानित ्रकिया. संचालन बोकारो के अंपायर संजीव रंजन व सुभाष कर्मकार ने किया. जबकि स्कोरर की भूमिका चाईबासा के संदीप राय ने की.