तारमी पंचायत की ग्रामसभा में योजनाओं का चयन
बेरमो फोटो जेपीजी 12-4 ग्रामसभा में उपस्थित लोग भंडारीदह. चंद्रपुरा प्रखंड के तारमी पंचायत सचिवालय हेठबेड़ा में मुखिया वासुदेव महतो की अध्यक्षता में सोमवार को ग्रामसभा का आयोजन हुआ. इस दौरान पंचायत के लिए विभिन्न विकास योजनाओं में 10 लाख खर्च करने का निर्णय लिया गया. इसके तहत तारमी श्मशान घाट में शेड का निर्माण, […]
बेरमो फोटो जेपीजी 12-4 ग्रामसभा में उपस्थित लोग भंडारीदह. चंद्रपुरा प्रखंड के तारमी पंचायत सचिवालय हेठबेड़ा में मुखिया वासुदेव महतो की अध्यक्षता में सोमवार को ग्रामसभा का आयोजन हुआ. इस दौरान पंचायत के लिए विभिन्न विकास योजनाओं में 10 लाख खर्च करने का निर्णय लिया गया. इसके तहत तारमी श्मशान घाट में शेड का निर्माण, तारमी बाइपास रोड में कलवट का निर्माण, चिरुडीह-फुलवारी शिव मंदिर में चबूतरा का जीर्णोद्धार, हेठबेड़ा आमटोला में पुलिया का निर्माण, भंडारीदह बाजार प्लेटफार्म का जीणार्ेद्धार आदि कार्यों के लिए सूची भेजे जाने का निर्णय लिया गया. मौके पर मुखिया वासुदेव महतो, पंचायत सेवक कालीपद शर्मा, उप मुखिया सरिता सुमन, वार्ड सदस्य इंदु देवी, कमली देवी, संतोष सिंह के अलावे भाजपा नेता सुरेंद्र गिरि, धीरज गिरि, हीरालाल गिरि, गोपाल भारती, कैलाश गिरि, बनारसी गिरि आदि उपस्थित थे.