प्रबंधन के साथ झाकोमयू की वार्ता, आंदोलन वापस

मजदूरों को काम देने के मामले में 15 दिनों में होगी पहल बेरमो फोटो जेपीजी 12-16 वार्ता करते प्रतिनिधि, कथारा कथारा वाशरी से हटाये गये 37 ठेका मजदूरों को काम पर रखने की मांग को लेकर सोमवार को कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ जीएम कार्यालय में झाकोमयू की वार्ता हुई. सम्मानजनक वार्ता के बाद यूनियन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 9:02 PM

मजदूरों को काम देने के मामले में 15 दिनों में होगी पहल बेरमो फोटो जेपीजी 12-16 वार्ता करते प्रतिनिधि, कथारा कथारा वाशरी से हटाये गये 37 ठेका मजदूरों को काम पर रखने की मांग को लेकर सोमवार को कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ जीएम कार्यालय में झाकोमयू की वार्ता हुई. सम्मानजनक वार्ता के बाद यूनियन ने 12 जनवरी से किये जाने वाले चक्का जाम को स्थगित कर दिया है. वार्ता में यूनियन के एरिया सचिव नागेश्वर करमाली ने कहा कि काम से बैठाये गये ठेका मजदूरों को एक वर्ष पूर्व वाशरी के कई सेक्शन में रखा गया था, लेकिन गत वर्ष 25 नवंबर से इन्हें बैठा दिया गया है. सीसीएल अधिकारियों ने कहा कि 15 दिनों के अंदर काम से बैठाये गये मजदूरों को पुन: बहाल करने की प्रक्रिया पर पहल की जायेगी. वार्ता में एसओपी अमर प्रसन्न, आर कुमार, मेजर मनीष गुप्ता, अनूप भगत, बीआर नंदा, विजय कुमार, श्रमिक नेता नागेश्वर करमाली, गिरिलाल महतो, शमशूल हक, इकबाल अहमद, मुमताज अंसारी, डेगलाल रजक, तपेश्वर चौहान, एएस अवस्थी, सुरेश कुमार, मुमताज आलम, अशोक महतो, सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version