पूर्व डीइओ को दी विदाई
12 बोक 27 – पूर्व डीइओ के साथ कसमार के साक्षरताकर्मीकसमार. कसमार प्रखंड साक्षरता समिति के तत्वावधान में सोमवार को बहादुरपुर स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में बोकारो के सेवानिवृत्त जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव लोचन को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. कसमार बीपीएम किशोर कांत के नेतृत्व में साक्षरताकर्मियों ने श्री लोचन व उनकी धर्मपत्नी […]
12 बोक 27 – पूर्व डीइओ के साथ कसमार के साक्षरताकर्मीकसमार. कसमार प्रखंड साक्षरता समिति के तत्वावधान में सोमवार को बहादुरपुर स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में बोकारो के सेवानिवृत्त जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव लोचन को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. कसमार बीपीएम किशोर कांत के नेतृत्व में साक्षरताकर्मियों ने श्री लोचन व उनकी धर्मपत्नी ममता देवी को शॉल ओढ़ाकर व उपहार देकर सम्मानित किया. मौके पर बेरमो बीपीएम नवीन कुमार पांडेय, पेटरवार बीपीएम अंजुम, मनोहर मुंडा, विवेकानंद, शेखर, जयप्रकाश हांसदा, तपन कुमार अड्डी, मालती नायक, सुकदेव महतो, घनश्याम महतो आदि मौजूद थे.