बोकारो: चंदनकियारी के रोहनियाटांड़ में हो रहे गैस रिसाव को लेकर बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने इलेक्ट्रोस्टील के निदेशक सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. डीसी ने इलेक्ट्रोस्टील अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आग से बचाव में ग्रामीणों की मदद करें. इसमें निर्णय लिया गया कि गैस के रिसाव से अगलगी की घटना से निबटने के लिए ग्रामीणों के बीच 500 कंबल बांटा जायेगा. ताकि अगलगी होने पर ग्रामीण अपने स्तर पर बचाव कर सकेंगे.
आग से बचाव में इलेक्ट्रोस्टील प्रबंधन मदद करेगा. स्थानीय विधायक, जन प्रतिनिधि व प्रशासनिक पदाधिकारी कंबल का वितरण करेंगे. डीसी ने इस संबंध में चंदनकियारी के विधायक अमर बाउरी से भी बात की. बैठक में डीसी के ओएसडी राजेश राय, चास के एसडीओ एसएन राम, एसडीपीओ मनीष टोप्पो के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे.
15 दिनों तक पानी की आपूर्ति करेगा इलेक्ट्रोस्टील : गैस का रिसाव तालाब, हैंड पंप व कुआं आदि से भी हो रहा है. ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए इलेक्ट्रोस्टील को लगभग 15 दिनों तक टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया.
अमलाबाद थाना में रहेगा दो अग्निरोधी यंत्र : ओएनजीसी द्वारा किसी आपदा से निबटने के लिए अमलाबाद थाना में दो अग्निरोधी यंत्र रखेगा. स्थानीय पुलिस सूचना मिलने व आवश्यकतानुसार अगिAरोधी का इस्तेमाल करेगी. डीसी ने इलेक्ट्रो स्टील व ओएनजीसी को अपने स्तर से गैस रिसाव की स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया. अगर स्थिति नियंत्रण से बाहर हो तो तत्काल इसकी सूचना जिला मुख्यालय को देने का निर्देश दिया.
विधायक ने की अपील : चंदनकियारी के विधायक अमर बाउरी ने ग्रामीणों से अपील की कि ग्रामीण गैस रिसाव वाले स्थान पर आग लगाने की कोशिश नहीं करें. गैस रिसाव वाले स्थल पर कोई जलता हुआ सिगरेट, बीड़ी आदि नहीं फेंके.
आयुक्त की अध्यक्षता वाली टीम करेगी जांच : हजारीबाग के आयुक्त की अध्यक्षता में विशेषज्ञों की टीम रोहनियाटांड़ व आसपास के इलाके में गैस रिसाव के संबंध में जांच करेगी. टीम एक सप्ताह के भीतर जांच करेगी व स्थायी समाधान का सुझाव देगी.