15 दिन में प्रगति प्रतिवेदन समर्पित करें : डीसी

बोकारो: बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने सोमवार को इंट्रीग्रेटेड एक्शन प्लान (आइएपी) व एडिशनल सेंट्रल असीसटेंस (एसीए) के तहत चल रही योजनाओं की समीक्षा की. इसदौरान जिला के विभिन्न प्रखंड में लंबित 12 आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके लिए डीसी ने विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को फटकार लगायी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 8:56 AM
बोकारो: बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने सोमवार को इंट्रीग्रेटेड एक्शन प्लान (आइएपी) व एडिशनल सेंट्रल असीसटेंस (एसीए) के तहत चल रही योजनाओं की समीक्षा की. इसदौरान जिला के विभिन्न प्रखंड में लंबित 12 आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके लिए डीसी ने विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को फटकार लगायी.

कहा : कार्य को ससमय पूर्ण नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. 15 दिन में चल रही योजनाओं का प्रगति प्रतिवेदन समर्पित करें. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी पीबीएन सिंह के अलावा पीएचइडी, विशेष प्रमंडल, एनआरइपी, भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version