सुरक्षा से कोई समझौता नहीं : जय कुमार
बेरमो फोटो जेपीजी 13-7 झंडोत्तोलन करते अतिथि. फुसरो. सीसीएल कारो परियोजना में मंगलवार को सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. परियोजना व आउटसोर्सिंग स्थल पर कई कार्यक्रम हुए. झंडोत्तोलन के बाद बैलून छोड़ कर डीएमएस इ जय कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर श्री कुमार ने कहा : सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करें. सुरक्षित […]
बेरमो फोटो जेपीजी 13-7 झंडोत्तोलन करते अतिथि. फुसरो. सीसीएल कारो परियोजना में मंगलवार को सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. परियोजना व आउटसोर्सिंग स्थल पर कई कार्यक्रम हुए. झंडोत्तोलन के बाद बैलून छोड़ कर डीएमएस इ जय कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर श्री कुमार ने कहा : सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करें. सुरक्षित रह कर कोयले का उत्पादन करें. थोड़ी से चूक के कारण बड़ी घटना घटती है. बेहतर प्रदर्शन करने वाले कामगारों को उपहार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में टीम के बीबी मिश्र, एसके सिन्हा, ललन सिंह, धनंजय कुमार सिंह, एसपी सिंह, एसके देव गुप्ता, आरआर शर्मा, दिनेश शर्मा, जीवाई काम्टे, सतीश कुमार, संजीव कुमार, सेफ्टी अधिकारी एके चौधरी, पीओ राजमुनी राम, मैनेजर पीके नंदी, मो अख्तर आदि उपस्थित थे.