मूर्ति कला में माहिर है स्नातक छात्र बलराम

बेरमो फोटो जेपीजी 13-9 मूर्ति बनाता बलराम गांधीनगर. संडेबाजार निवासी स्नातक छात्र बलराम सतनामी (17) मूर्ति कला में माहिर है. उसे बचपन से ही मूर्ति बनाने का शौक रहा है. बेरमो के केबी कॉलेज में बी कॉम प्रथम वर्ष का छात्र बलराम कॉलेज से लौटने के बाद खाली समय में मूर्ति गढ़ने का काम करता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 7:03 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 13-9 मूर्ति बनाता बलराम गांधीनगर. संडेबाजार निवासी स्नातक छात्र बलराम सतनामी (17) मूर्ति कला में माहिर है. उसे बचपन से ही मूर्ति बनाने का शौक रहा है. बेरमो के केबी कॉलेज में बी कॉम प्रथम वर्ष का छात्र बलराम कॉलेज से लौटने के बाद खाली समय में मूर्ति गढ़ने का काम करता है. फिलहाल वह संडेबाजार बद्री फाइल में मां सरस्वती की मूर्ति बनाने में अपनी सहयोगी दिनेश के साथ जुटा है. बलराम ने कहा : मूर्ति बनाने में उसे काफी दिलचस्पी है. 12 साल की उम्र से ही वह प्रतिमा बना रहा ै. बंगाल के मूर्तिकार संतोष रुद्रपाल के साथ रह कर मूर्ति बनाने की कला सीखी. हर साल त्योहार में 25-30 से मूर्ति वह बनाता है. वह कहता है मेहनत के अनुरूप इस पेशे में दाम नहीं मिलता है.

Next Article

Exit mobile version