खान सुरक्षा सप्ताह में कई कर्मी पुरस्कृत

बेरमो फोटो जेपीजी 13-10 मंचासीन अधिकारी कथारा. सीसीएल जारंगडीह परियोजना ओपेन कास्ट में मंगलवार को वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. कोडरमा रिजन के खान सुरक्षा निदेश ई जे कुमार व मुख्यालय आइएसओ मनीष कुमार, टीम कन्वेनर आरके सिन्हा आदि उपस्थित थे. सुरक्षा को ध्यान में रख कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 8:03 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 13-10 मंचासीन अधिकारी कथारा. सीसीएल जारंगडीह परियोजना ओपेन कास्ट में मंगलवार को वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. कोडरमा रिजन के खान सुरक्षा निदेश ई जे कुमार व मुख्यालय आइएसओ मनीष कुमार, टीम कन्वेनर आरके सिन्हा आदि उपस्थित थे. सुरक्षा को ध्यान में रख कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया गया. वक्ताओं ने कहा कि सुरक्षा उपकरणों व नियमों का पालन कर बेहतर उत्पादन किया जा सकता है. निरीक्षण टीम में गिद्दी सी परियोजना के पीओ आरके सिन्हा, तापीन साउथ पीओ जीके राठौर, सभीराज सिंह, उमेश कुमार सिंह, अक्षय कुमार, ब्रजेश त्रिपाठी, एसजी आलम, हेमंत कुमार सिंह, जर्नादन प्रसाद, अनुभव कुमार, मोहन कुमार आदि शामिल थे. मौके पर श्रमिक नेता वरुण कुमार सिंह, एसबी सिंह दिनकर, शकील आलम, सचिन कुमार, कमलेश गुप्ता, रमेश मुखी, बीके झा, जयनंदन पासवान, बाल गोविंद मंडल, अमरनाथ साहा, सुरेश राम, वाल्मीकि , पीओ केके पंडा, एसएन झा, डॉ जी प्रसाद, डीके झा, एसके सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version