डीपीएलआर निदेशक रोबिन टोप्पो ने लिया पदभार
संवाददाता, बोकारोनिदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम दुमका के रोबिन टोप्पो को दुमका के डीसी ने 12 जनवरी को बोकारो में डीपीएलआर निदेशक के पद के लिए विरमित कर दिया है. बोकारो में डीपीएलआर के निदेशक पद पर स्थापित बी महेश्वरी का स्थानांतरण रांची स्थित ऊर्जा विभाग में उपसचिव के पद पर हो गया. बताते चलें कि […]
संवाददाता, बोकारोनिदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम दुमका के रोबिन टोप्पो को दुमका के डीसी ने 12 जनवरी को बोकारो में डीपीएलआर निदेशक के पद के लिए विरमित कर दिया है. बोकारो में डीपीएलआर के निदेशक पद पर स्थापित बी महेश्वरी का स्थानांतरण रांची स्थित ऊर्जा विभाग में उपसचिव के पद पर हो गया. बताते चलें कि चुनाव के पूर्व ही डीपीएलआर निदेशक बी महेश्वरी का स्थानांतरण ऊर्जा विभाग में उपसचिव के पद पर हो गया था. वहीं दुमका में पदस्थापित रोबिन टोप्पो बोकारो स्थानांतरित कर दिये गये थे. लेकिन उपायुक्त दुमका के निर्देश पर चुनाव कार्य के कारण रोबिन टोप्पो दुमका में ही रह गये थे. हालांकि उन्होंने डीपीएलआर बोकारो में योगदान दे दिया था. इधर, चुनाव खत्म होते ही रोबिन टोप्पो बोकारो में पदभार ग्रहण करने पहुंचे, लेकिन पूर्व से पदस्थापित डीपीएलआर निदेशक बी महेश्वरी ने रोबिन टोप्पो को पदभार नहीं दिया था.