अब पांच माह काम करेंगे ठेका मजदूर
चंद्रपुरा. चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट के कोल फीडर में काम करने वाले 28 ठेका मजदूर तीन माह के बजाये अब पांच माह काम करेंगे. विधायक जगरनाथ महतो के प्रयास से प्रबंधन ने कार्य अवधि बढ़ाने का फैसला लिया है. इधर कार्य अवधि बढ़ने से ठेका मजदूरों में खुशी है. मजदूरों ने विधायक जगरनाथ महतो को […]
चंद्रपुरा. चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट के कोल फीडर में काम करने वाले 28 ठेका मजदूर तीन माह के बजाये अब पांच माह काम करेंगे. विधायक जगरनाथ महतो के प्रयास से प्रबंधन ने कार्य अवधि बढ़ाने का फैसला लिया है. इधर कार्य अवधि बढ़ने से ठेका मजदूरों में खुशी है. मजदूरों ने विधायक जगरनाथ महतो को धन्यवाद दिया है. डीवीसी ठेका मजदूर संघ के जदू महतो व अखलाक हुसैन ने कहा कि विधायक के प्रयास से कोल फीडर मजदूरों की मांग पूरी हुई. धनेश्वर महतो, डेगलाल गोप, इदरीस अंसारी, नकुल सिंह, धनेश्वर सोरेन आदि ने विधायक को धन्यवाद दिया है.