उच्चके एटीएम से 24 हजार उड़ाये
13 बोक 58 – बदले गये एटीएम कार्ड के साथ पीडि़त युवकजैनामोड़. जरीडीह थानांतर्गत वाराडीह निवासी शक्ति कुमार महतो को झांसा देकर, उसके एटीएम को बदल कर उच्चकों ने उसके अकाउंट से 24 हजार रुपये उड़ा लिये. घटना मंगलवार सुबह 10 बजे की है. जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे जब शक्ति लेकर जैनामोड़ स्थित […]
13 बोक 58 – बदले गये एटीएम कार्ड के साथ पीडि़त युवकजैनामोड़. जरीडीह थानांतर्गत वाराडीह निवासी शक्ति कुमार महतो को झांसा देकर, उसके एटीएम को बदल कर उच्चकों ने उसके अकाउंट से 24 हजार रुपये उड़ा लिये. घटना मंगलवार सुबह 10 बजे की है. जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे जब शक्ति लेकर जैनामोड़ स्थित केनरा बैंक के एटीएम से पैसे निकालने का प्रयास कर रहा था, तभी घात लगा कर बैठे एक व्यक्ति ने सहयोग करने के नाम पर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया और और करीब आधे घंटे बाद खाते से 24 हजार उड़ा लिये. घटना के बाद जरीडीह थाना में मामला दर्ज कराने के लिए युवक गया, लेकिन वहां से उसे माराफरी थाना भेज दिया गया.