हर गलत जवाब पर एक अंक निगेटिव मार्किंग–

एआइपीएमटी 2015. अब लेट फी के साथ रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जनवरी – स्लग13 बोक 10–हर सवाल चार अंक का होगा- 03 मई 2015 को होगी प्रवेश परीक्षा- 2200 एमबीबीएस सीटों पर एडमिशनवरीय संवाददाता, बोकारोवर्ष 2015 की मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले बोकारो के विद्यार्थी अलर्ट! ऑल इंडिया प्री मेडिकल प्री डेंटिस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:04 PM

एआइपीएमटी 2015. अब लेट फी के साथ रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जनवरी – स्लग13 बोक 10–हर सवाल चार अंक का होगा- 03 मई 2015 को होगी प्रवेश परीक्षा- 2200 एमबीबीएस सीटों पर एडमिशनवरीय संवाददाता, बोकारोवर्ष 2015 की मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले बोकारो के विद्यार्थी अलर्ट! ऑल इंडिया प्री मेडिकल प्री डेंटिस्ट टेस्ट 2015 में आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गयी है. तारीख में बदलाव के बाद अब कैंडीडेट्स 31 जनवरी तक अपना आवेदन भेज सकते हैं. देश भर के मेडिकल कॉलेजों में 15 प्रतिशत सीटों पर दाखिले के लिए हर साल एआइपीएमटी एग्जाम करवाये जाते हैं. जिन स्टूडेंट्स की मेरिट इन परीक्षाओं में बेहतर होती हैं, उन्हें देश भर के मेडिकल कॉलेजों में 15 प्रतिशत एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर दाखिले दिये जाते हैं. दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू है रजिस्ट्रेशनएआइपीएमटी परीक्षा देश भर के विभिन्न केंद्रों पर 03 मई 2015 को होगा. इसके माध्यम से करीब 2200 एमबीबीएस और 300 बीडीएस सीटों पर दाखिला मिलेगा. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस दिसंबर 2014 के पहले सप्ताह से शुरू है. एग्जाम पैटर्न में बदलाव की घोषणा नहीं एग्जाम पैटर्न में किसी तरह के बदलाव की घोषणा नहीं की गयी है. सीबीएसइ की ओर से तय किये गये सिलबेस के आधार पर ही परीक्षा होगी. इसमें फिजिक्स, कैमिस्ट्री, जूलॉजी और बॉटनी के मल्टीपल चॉइस के 180 सवाल होंगे. हर सवाल चार अंक का होगा. गलत जवाब के लिए एक अंक की निगेटिव मार्किंग भी होगी. बॉक्सएआइपीएमटी फी डिटेल – सामान्य/ ओबीसी स्टूडेंट्स : 2400 रुपये- एससी/एसटी/पीएच : 1850 रुपये

Next Article

Exit mobile version