16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर बनने का सपना संजोयें 2785 स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा

बोकारो में पांच केंद्रों पर हुई नीट (यूजी) 2024 की परीक्षा

बोकारो.

डॉक्टर बनने का सपना संजोयें विद्यार्थियों के लिए मेडिकल शिक्षण संस्थानों में दाखिले को लेकर नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट (यूजी) 2024 का आयोजन रविवार को किया गया. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित यह परीक्षा दोपहर 2:00 से संध्या 5:20 बजे तक ली गयी. बोकारो में इसके लिए कुल पांच विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाये थे. केंद्रों पर 12 बजे से ही परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों का जमावड़ा शुरू हो गया था.

निर्धारित गाइडलाइन का अक्षरशः हुआ पालन :

एनटीए के सिटी को-ऑर्डिनेटर व डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने बताया : जिले में सभी पांचों सेंटरों को मिलाकर कुल 2884 अभ्यर्थी नीट की परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड थे. 2785 अभ्यर्ती परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 99 अनुपस्थित रहे. परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार-मुक्त हो, इसके लिए पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की गयी थी. सभी केंद्राधीक्षकों व पर्यवेक्षकों से समन्वय बनाकर परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर पूरी तैयारी की गई थी. सभी परीक्षार्थियों ने निर्धारित गाइडलाइन का अक्षरशः पालन किया. परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई.

किस-किस केंद्र पर कितने-कितने अभ्यर्थी थे रजिस्टर्ड :

सेक्टर-04 एफ स्थित एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल में 840, बालीडीह रेलवे कॉलोनी स्थित होलीक्रॉस स्कूल में 720, सेक्टर-05 के गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में 720, सेक्टर-06 स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में 480 व सेक्टर-04 स्थित डीपीएस बोकारो में 124 अभ्यर्थी परीक्षा में रजिस्टर्ड थे. नीट यूजी 2024 के टेस्ट पैटर्न में चार विषय शामिल थे. प्रत्येक विषय में दो खंड थे. सेक्शन-ए में 35 प्रश्न व सेक्शन-बी में 15 प्रश्न दिये गये थे. इन 15 प्रश्नों में से उम्मीदवार कोई भी 10 प्रश्न चुन सकते थे.

परीक्षा केंद्र पर मेटल डिटेक्टर व गहन सुरक्षा-जांच :

नीट यूजी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर मेटल डिटेक्टर व अनिवार्य गहन सुरक्षा-जांच से गुजरना पड़ा. वह केवल अपनी निजी पारदर्शी वाटर बोतल, परीक्षा संबंधी दस्तावेज (फोटो चिपका हुआ एडमिट कार्ड, असली वैध सरकारी पहचान पत्र, अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट (यदि उपयुक्त हो) सहित उनके एडमिट कार्ड में वर्णित अनुमति वाली चीजें ही ले जा सकें. पैक किया हुआ या डिब्बे में बंद कोई भी खाद्य वस्तु ले जाने की मनाही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें