10वीं-12वीं के लिए सैंपल पेपर जारी
बोकारो: सीबीएसइ की 10वीं तथा 12वीं कक्षा की परीक्षा की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. स्टूडेंट्स परीक्षा की तैयारी में सेल्फ स्टडी करने में जुट चुके हैं, लेकिन उन्हें एक डर सता रहा है कि परीक्षा में प्रश्नों का पैटर्न कैसा रहेगा? किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं? प्रश्नों की संख्या कितनी […]
बोकारो: सीबीएसइ की 10वीं तथा 12वीं कक्षा की परीक्षा की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. स्टूडेंट्स परीक्षा की तैयारी में सेल्फ स्टडी करने में जुट चुके हैं, लेकिन उन्हें एक डर सता रहा है कि परीक्षा में प्रश्नों का पैटर्न कैसा रहेगा? किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं? प्रश्नों की संख्या कितनी होगी? इस कन्फ्यूजन को कभी आपस में तो कभी टीचर्स के पास स्टूडेंट्स रख कर दूर करने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस बार सीबीएसइ ने स्टूडेंट्स के सारे डर को खत्म कर दिया है.
पहली बार सीबीएसइ ने वर्ष 2015 की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षार्थी के लिए क्वेशचन पेपर का सैंपल बनाया है. हर विषय के लिए बना यह सैंपल वेबसाइट पर डाल दिया गया है. स्टूडेंट्स इस सैंपल क्वेशचन पेपर को लेकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. सीबीएसइ की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव के साथ सब्जेक्टिव दोनों ही तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स को समझ में नहीं आता है कि ऑब्जेक्टिव की तैयारी और सब्जेक्टिव की तैयारी में प्रश्नों का चयन कैसे होता है? सीबीएसइ के सैंपल क्वेशचन पेपर से स्टूडेंट्स को मदद मिल सकती है.
इसके लिए अब उन्हें टीचर्स या किसी गाइड की मदद नहीं लेनी पड़ेगी क्योंकि सीबीएसइ ने साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के तमाम विषयों के सैंपल क्वेशचन पेपर बना कर वेबसाइट पर डाला है. अभी फिजिक्स के सिलेबस में कई चैप्टर में परिवर्तन किया गया है. ऐसे में सैंपल क्वेशचन पेपर से स्टूडेंट्स को काफी मदद मिलेगी. क्योंकि सीबीएसइ के सैंपल क्वेशचन पेपर में प्रश्नों को भी डाला गया है. इसमें प्रश्नों को मार्क्स के अनुसार दर्शाया गया है. प्रश्नों की संख्या और हर प्रश्न के लिए कितने अंक निर्धारित होंगे, उसे भी बताया गया है. सीबीएसइ के अनुसार ऑब्जेक्टिव प्रश्न किस तरह से पूछे जायेंगे और सब्जेक्टिव प्रश्न किस तरह से पूछे जायेंगे, इसकी भी जानकारी होगी. इससे परीक्षा की तैयारी करने में बोर्ड स्टूडेंट्स को काफी मदद मिलेगी.