जानकारी के अनुसार गोमिया पुलिस को सोमवार की रात लगभग आठ बजे गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से गोमिया व डुमरी विहार रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरी पर केन बम छिपा कर रखने की योजना बनायी है. सूचना के आधार पर गोमिया पुलिस व सीआरपीएफ 26 एफ बटालियन ने संयुक्त रूप से सोमवार को पूरे रात सर्च अभियान चलाया. ड्रैगन लाइट लेकर पुलिसकर्मी पटरियों पर खाक छानते रहे. कई बार यह भी लगा कि किसी ने उन्हें झूठी खबर दी है.
Advertisement
रेल पटरी के नीचे से केन बम बरामद
गोमिया: धनबाद रेल मंडल अंतर्गत गोमिया एवं डुमरी विहार रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 50/5 एवं 6 के बीच रेल पटरी के नीचे छिपा कर रखा गया पांच किलो का केन बम पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया. पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना टल गयी है. जानकारी के अनुसार गोमिया पुलिस को सोमवार […]
गोमिया: धनबाद रेल मंडल अंतर्गत गोमिया एवं डुमरी विहार रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 50/5 एवं 6 के बीच रेल पटरी के नीचे छिपा कर रखा गया पांच किलो का केन बम पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया. पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना टल गयी है.
इसके बावजूद मंगलवार की दोपहर तक अभियान चला, जिस दौरान दिन के एक बजे चतरोचट्टी थाना के इंचार्ज जी डोंगो ने पटरियों के नीचे एक काले प्लास्टिक में छिपा कर रखे गये केन बम को देखा. गोमिया के थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार राम ने तुरंत इसकी सूचना बोकारो एसपी जितेंद्र सिंह व बेरमो अनुमंडल के डीएसपी मनोज कुमार राय को दी. दोपहर दो बजे डीएसपी बम निरोधक दस्ता के साथ मौके पर पहुंचे और रहावन पुलिस कैंप से आये सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने लगभग ढ़ाई बजे बम को डिफ्यूज कर दिया.
ये थे अभियान में शामिल
गोमिया के थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार राम, तेनुघाट ओपी के पीके शाही, एसआइ दिलीप सिंह सोय, गोमिया थाना के हवलदार रामयतन राजवंशी, अनिल सिंह, संतोष सिंह, राजेंद्र पासवान, लुइस हांसदा, सिद्धू सोय, अनवर अंसारी, प्रणव के अलावा सीआरपीएफ 26 बटालियन के इंस्पेक्टर अतर सिंह, एसआइ सुरेंद्र राम, बुधदेव उरांव, एवं कई जवान सर्च अभियान में शामिल थे.
रात लगभग आठ बजे हमें बम प्लांट किये जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद पूरी टीम ने सोमवार की रात और मंगलवार को आधे दिन तक गोमिया से डुमरी विहार स्टेशन के बीच लगभग आठ किलोमीटर के एरिया को अपने कब्जे में लेकर सर्च अभियान चलाया. समय रहते पता चल जाने के कारण ही एक बड़ी दुर्घटना टली है.
– वीरेंद्र कुमार राम, थाना प्रभारी, गोमिया थाना.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement