गुरुद्वारा गली में फिर तारकटी
गांधीनगर. गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार गुरुद्वारा गली में मंगलवार की रात चोरों ने 100 मीटर तांबा तार काट लिया. हालांकि मुहल्ले के लोगों के जगने के कारण चोर तार ले जाने में असफल रहे. लोगों द्वारा शोर मचाने पर चोर तार छोड़ कर भाग गये. सुबह विद्युत विभाग द्वारा तार जोड़ कर लाइन […]
गांधीनगर. गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार गुरुद्वारा गली में मंगलवार की रात चोरों ने 100 मीटर तांबा तार काट लिया. हालांकि मुहल्ले के लोगों के जगने के कारण चोर तार ले जाने में असफल रहे. लोगों द्वारा शोर मचाने पर चोर तार छोड़ कर भाग गये. सुबह विद्युत विभाग द्वारा तार जोड़ कर लाइन चालू की गयी. ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व भी चोरों ने मुहल्ले में दो सौ मीटर तांबा तार काट लिया था.