आत्महत्या समस्याओं का समाधान नहीं

बोकारो. सिटी थाना परिसर स्थित फैमिली काउंसेलिंग सेंटर में बुधवार को संजीवनी ट्रस्ट की बैठक हुई. वक्ताओं ने कहा कि आत्महत्या समस्याओं का समाधान नहीं है. कहा : इस तरह के विचार मन में आने से पहले एक बार किसी से बात जरूर करें, ताकि बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सके. ट्रस्ट की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 8:03 PM

बोकारो. सिटी थाना परिसर स्थित फैमिली काउंसेलिंग सेंटर में बुधवार को संजीवनी ट्रस्ट की बैठक हुई. वक्ताओं ने कहा कि आत्महत्या समस्याओं का समाधान नहीं है. कहा : इस तरह के विचार मन में आने से पहले एक बार किसी से बात जरूर करें, ताकि बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सके. ट्रस्ट की ओर से इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. वक्ताओं ने कहा कि संस्था द्वारा जारी नंबर 9431321707, 8934504820, 8409469408, 9431743942, 943047092 पर संपर्क कर समस्याओं का समाधान किया जा सकता है. बैठक में अमीषा अग्रवाल, शर्मिला दास, शशि लांबा, कांता लाल, अफरोज राणा, आजम अली आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version