वज्रपात से 20 महिलाएं घायल

कसमार: धान रोपनी कर रही 20 महिलाएं, युवतियां व किशोरियां वज्रपात की चपेट में आकर घायल हो गयी. तीन की हालत गंभीर है. इन्हें बीजीएच बोकारो रेफर कर दिया गया. किसी के पैर, किसी के हाथ तो किसी का गला व कान झुलस गया. घटना कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुर पंचायत के शंकरडीह हरनाद की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2013 10:31 AM

कसमार: धान रोपनी कर रही 20 महिलाएं, युवतियां व किशोरियां वज्रपात की चपेट में आकर घायल हो गयी. तीन की हालत गंभीर है. इन्हें बीजीएच बोकारो रेफर कर दिया गया. किसी के पैर, किसी के हाथ तो किसी का गला व कान झुलस गया. घटना कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुर पंचायत के शंकरडीह हरनाद की है.

बुधवार को दोपहर बाद करीब ढाई-तीन बजे महिला व युवतियां शंकरडीह के दीपक महतो और अजरुन महतो के खेत में धान रोप रही थीं. इसी दौरान घटना हुई. जब इसकी खबर अन्य खेतों में काम कर रहे किसानों व ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना कसमार बीडीओ राजेश कुमार व अन्य जनप्रतिनिधियों को दी. जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसमार लाया गया. गंभीर रूप से घायल दर्शनी देवी (45 वर्ष), ममता कुमारी (19) व सुनीता देव्या (30) को बीजीएच रेफर कर दिया गया. हरनाद की 44 वर्षीया दर्शनी देवी को भाजपा नेता यदुनंदन जायसवाल के प्रयास से केएम मेमोरियल चास भेजा गया.

अन्य घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसमार में चल रहा है. गोमिया विधायक माधवलाल सिंह व आजसू नेता, योगेन्द्र महतो अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल लिया. स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर केके शर्मा सहित सभी कर्मियों को बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया. घायलों का हाल जानने प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी, जिला परिषद सदस्य विमल जायसवाल, उप प्रमुख लाल किशोर महतो, कसमार मुखिया अमरदीप महाराज, अमरलाल महतो, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ महतो, सिकंदर कपरदार, पंसस सरिता देवी, कपिल कुमार चौबे, उपेंद्र जायसवाल, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोहर मुंडा, सुनील कपरदार, सूरज जायसवाल, अधिवक्ता निरंजन महतो आदि भी अस्पताल पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version