ददई ने डीसी से मांगा विस्थापितों का हक
बोकारो: धनबाद के पूर्व सांसद और विश्रमपुर के विधायक चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने बोकारो समाहरणालय में डीसी से मुलाकात की. श्री दुबे ने कहा : बीएसएल ने एक रणनीति के तहत विस्थापितों को उनका हक नहीं दिया. यहां तक की विस्थापित के पुनर्वासित क्षेत्र पर भी प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है. प्रबंधन […]
बोकारो: धनबाद के पूर्व सांसद और विश्रमपुर के विधायक चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने बोकारो समाहरणालय में डीसी से मुलाकात की. श्री दुबे ने कहा : बीएसएल ने एक रणनीति के तहत विस्थापितों को उनका हक नहीं दिया. यहां तक की विस्थापित के पुनर्वासित क्षेत्र पर भी प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है.
प्रबंधन ने आइआइटी की बहाली की बात कह कर चतुर्थ श्रेणी का नियोजन बंद कर दिया है. विस्थापितों को अब प्रबंधन अतिक्रमणकारी भी कह रहा है. उत्तरी क्षेत्र के 7300 एकड़ सरप्लस जमीन बोकारो प्रबंधन ने दी, जहां 20 गांव है और इनकी आबादी एक लाख है. अब प्रबंधन इन गांव में रहने वालों विस्थापितों को अतिक्रमणकारी कह रहा है.
यह भी इलजाम लगाया कि बीएसएल की रणनीति के कारण ही विस्थापितों के कई गांव न तो पंचायत बन सके और न ही शहरी क्षेत्र में आ सके. विस्थापितों की समस्या के अलावा श्री दुबे न चास की जलापूर्ति समेत कई मामलों पर डीसी से चर्चा की. डीसी से मुलाकात के वक्त उनके साथ उनके कई समर्थक मौजूद थे.